कोई परिणाम नहीं मिला

    तारें देते हैं संदेश

    तारें देते हैं संदेश
    *************

    आसमान में टिम टिम टिमटिमाते तारे,
    अंधियारी रातों में जैसे फैलाते उजाले।

    हमसे बहुत दूर बहुत दूर आसमान में,
    टिमटिम करते टिमटिमाते असंख्य तारे,
    जग में उजाला फैलाने का हौसला लिए,
    आसमान में अपना प्रकाश बिखरते तारे।

    दुनिया को हमेशा संदेश देते हैं ये तारे,
    मत करो मन छोटा तुझमें शक्ति है प्यारे, 
    जग को तुम भी दे सकते हो बहुत कुछ,
    यदि दिल में कुछ देने की इच्छा हो प्यारे।

    कोई बड़ा नहीं होता कोई छोटा नहीं होता,
    कोई खुशी बड़ी नहीं कोई गम कम नहीं होता,
    दूसरों को खुशी बांटने से ही खुशी बढ़ती है,
    वरना कोई भी कभी खुशी बांटता नहीं होता।

    -- : रचनाकार: --
    मुकेश कुमार दुबे "दुर्लभ"
    ( शिक्षक सह साहित्यकार)
    सिवान, बिहार

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊

    और नया पुराने

    संपर्क फ़ॉर्म