कोई परिणाम नहीं मिला

    राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सबको हार्दिक शुभकामनाएँ।

    राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सबको हार्दिक शुभकामनाएँ। 
    02/10/2023
    शीर्षक- " *साबरमती के संत* "

    साबरमती के संत को नमन हमारा। 
    सत्य अहिंसा के पुजारी,महानायक हमारे। 
    याद करते हम उनको, किए काम अनोखे। 
    सहयोग, अनशन जैसे शस्त्र बापू के,
    अडिग इरादा, झुके नहीं अनीति के आगे। 
    दुबले- पतले, कृषकाय तन, मन मजबूत। 
    बरसों से सोई जनता को झकझोरा, जगाया। 
    साबरमती के संत को नमन हमारा। । 

    "सादा जीवन उच्च विचार" पाठ आचरण से सिखाया। 
    "सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय", अर्पित जीवन सारा। 
    स्वच्छता, स्वदेशी की अलख जगाई। 
    विदेशी की होली जलाई। 
    बढ़ावा खादी को दिया, कुटीर धंधा पनपाया। 
    चरखा घर-घर पहुॅंचा,महिलाओं को रोजगार दिया। 
    सहने की आदत डलवाई, निडरता का पाठ पढ़ाया। 
    साबरमती के संत को नमन हमारा।। 

    "दांडी मार्च" कर 'नमक सत्याग्रह' सफल बनाया। 
    किया "भारत छोड़ो" आंदोलन। 
    झोंक दिए तन- मन -प्राण सारे। 
    जडें हिला दी ब्रिटिश राज्य की। 
    आजादी पाकर ही दम लिया बापू ने। 
    कमाया नाम दुनिया में, पर अपनों से हारा है। 
    अहिंसा के पुजारी को यहाँ हिंसा ने मारा है। 
    निराले ढंग से जिसने, जागाई क्राॅंति ज्वाला है। 
    साबरमती के संत को नमन हमारा है। । 
    चंद्रकला भरतिया 
    नागपुर महाराष्ट्र

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊

    और नया पुराने

    संपर्क फ़ॉर्म