हृदय वेदना

ये सारा संसार नीरस हो जाता है

जब खुद का फैसला गलत हो जाता है

तो मेरा मन उदास हो जाता है

धैर्य टूट जाता है

साहस डगमगाने लगता है

फिर लगता है कोई आकर कह दे

अभी कुछ नही हुआ सब ठीक हो जाएगा 

कोई तो हाथ पकड़ ले 

मेरे साथ चले पल दो पल

कह दे बदल जायेगा कल

फिर ये मन क्यों व्यथित हो

कोई तो साथ हो

कोई तो साथ हो

सब अपने अपने में मस्त हैं

अपनी रोजी रोटी में व्यस्त हैं

संपन्न हो सकुशल उनका सब काम

क्यों रखेंगे याद वो मेरा नाम 

किसी के प्रति द्वेष मैं क्यों रखूं

याद भी उनके नाम क्यों रखूं

है मुझे भविष्य की चिंता

मां बाप के सारे अरमान

कैसे भूल जाऊं मैं उनके

त्याग तपस्या और बलिदान

मन मेरा ये व्यथित हो जाता है

ये सारा संसार नीरस हो जाता है 


वरुण तिवारी मुसाफिरखाना
expr:data-identifier='data:post.id'
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7

6

- हम उम्मीद करते हैं कि यह लेखक की स्व-रचित/लिखित लेख/रचना है। अपना लेख/रचना वेबसाइट पर प्रकाशित होने के लिए व्हाट्सअप से भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें। 
कंटेंट लेखक की स्वतंत्र विचार मासिक लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।। 


 

2