दिल कभी मेरा ऐसा भी सोचता है
ये लोग बड़े अच्छे हैं
दुनिया भी है हसीन
दिल मेरा कभी ऐसा कुछ खोजता है
मेरे करीब कौन है
है मेरी परवाह किसे
क्या ये सारे लोग
हैं एक मशीन
दिल मेरा कभी ऐसा भी सोचता है
किसका किससे है रिश्ता
किसका किससे है सम्बन्ध
गफलत यही है प्यारे
लोग हो जाते हैं पाबन्द
दिल कभी मेरा ऐसा भी सोचता है
कौन है जगत रचयिता
कौन है पालनहार
कौन करेगा मेरी
नैया को बेड़ा पार
दिल कभी मेरा ऐसा भी सोचता है
क्या बड़ा है क्या है छोटा
कौन है असली कौन है खोटा
दिल मेरा कभी ऐसा भी सोचता है
क्या मेरे बारे में भी कोई सोचता है
दिल मेरा कभी ऐसा भी सोचता है
दिल कभी मेरा ऐसा भी सोचता है
वरूण तिवारी मुसाफिरखाना
expr:data-identifier='data:post.id'
Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊