खोकर कैसे जिए कोई

खोकर कैसे जिए कोई


खोकर कैसे जिए कोई
जो अपनो से इतंजार है
हर मुश्किल कैसे कहे कोई
जो उससे थोड़ा प्यार है



हर अपनों में दाग़ है कोई
कोई उसे हटाए तो कैसे
बिना दिल के अब धड़कन नहीं
वो लकीरें हाथ से मिटाए कैसे


दिल के दर्द छुपाए कैसे
दिल के जीने से उतरे कैसे
इस लम्बी लाइनों में कोई
आहिस्ता होके निकले कैसे



जीने के लिए नजर कितनी जरूरी है
सोने के लिए बिस्तर कितना जरूरी है
जैसे फूल के लिए एक आवारा भंवरा
सूनी पलकों के लिए कुछ आँसू भी...
तसल्ली के लिए रुमाल भी....


इस सफ़र में कुछ अड़चने है, हया है
लाल खून के साथ रिश्ता है कोई
यूँ ही नहीं धड़कने तपिश में जल रही है
लगता है ख़ुदा है हमेशा के लिए....
इक मुश्किल से जियादा मुश्किल है ये
इससे छूटकर तो सुकून कभी...!!



मनोज कुमार
गोंडा उत्तर प्रदेश
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7

6

- हम उम्मीद करते हैं कि यह लेखक की स्व-रचित/लिखित लेख/रचना है। अपना लेख/रचना वेबसाइट पर प्रकाशित होने के लिए व्हाट्सअप से भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें। 
कंटेंट लेखक की स्वतंत्र विचार मासिक लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।। 


 

2