बता दो प्रिय कब आयेंगे?

*बता दो प्रिय कब आयेंगे?*
*प्रतीक्षा में ही क्या दिन-रात*
*सभी ये बीते जायेंगे?*

*कभी क्या आयेंगे प्राणेश,*
*लुटा देंगे मेरे हित प्यार?*
*कब मुझे दे देंगे सस्नेह,*
*प्रेम का पावनतम उपहार?*

*मेरी मनुहारों के बादल,*
*कहो क्या रीते जायेंगे?*
*बता दो प्रिय कब आयेंगे?*

*कभी क्या होगा निशि का अन्त,*
*मिलेगा स्वर्णिम सुखद प्रकाश?*
*धन्य कब होंगे नयन अधीर,*
*कभी क्या होगा विरह विनाश?*

*हृदय के द्रवित हुये उच्छ्वास,*
*नयन क्या पीते जायेंगे?*
*बता दो प्रिय कब आयेंगे?*

सुशील चन्द्र बाजपेयी, लखनऊ, उ०प्र०*

*क्यों अभी तक तुम न आये?* 
*चिर प्रतीक्षा में निमज्जित,*
*नयन में मौक्तिक सजाये,*

*चल रहा हूं आश को,*
*विश्वास का आकार देकर।*
*जी रहा हूं मैं युगों से*
*बस यही आधार लेकर।*
*किन्तु निष्ठुरता तुम्हारी,*
*हो सदय पाई नहीं।*
*और मेरे दग्ध उर को,*
*शान्ति मिल पाई नहीं।*

*किन्तु मेरे तो तुम्हीं हो,*
*हृदय कैसे भूल जाये?*
*क्यों अभी तक तुम न आये?*

         *-- सुशील बाजपेयी*
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7

6

- हम उम्मीद करते हैं कि यह लेखक की स्व-रचित/लिखित लेख/रचना है। अपना लेख/रचना वेबसाइट पर प्रकाशित होने के लिए व्हाट्सअप से भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें। 
कंटेंट लेखक की स्वतंत्र विचार मासिक लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।। 


 

2