कोई परिणाम नहीं मिला

    मेरी कहानी

    मेरी कहानी 

    कश्मोकश मे उलझी क्यों ये जिंदगानी मेरी
    मोहब्बत हुई फिर से यही हे नादानी मेरी।।

    सोचा बीती जिंदगानी हम भूल ही जाएंगे
    टूटे फिर सपने मेरे दर्द से घिरी जवानी मेरी।।

    दर्द ही दर्द इतना कि दर्द अब सह ना पाते
    दर्द सजाते-सजाते कलम बनी दीवानी मेरी।।

    गुजरते हर पल संग मेरा दर्द बड़ता जाता
    शब्द मे सजा मुझे सुकून दे ये कलम सयानी मेरी।।

    जब कभी खुशी मेरे दर आएगी ये सोचते हम
    तब वीणा तान मे सुनाएगी फिर कहानी मेरी।।

    वीना आडवाणी तन्वी
    नागपुर , महाराष्ट्र

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊

    और नया पुराने

    संपर्क फ़ॉर्म