हमारा ही गंदा रणनीति हैं जिसमें धर्म, जाति, लिंग ये सभी शामिल हैं वर्तमान में यह देश धर्म से ही चल रहा हैं और यहां के सरकार भी जातिवाद का उचित प्रयोग कर
लोगो को मूर्ख बनाकर उससे वोट मांगती हैं
दूसरा कारण यह भी हैं यहां के सरकारे भी बिकने लगी हैं मोटी पैसों से और रेलवे,एलआईसी, बीएसनएल, किला बेच दिया अंबानी रहीसो से यह भारत देश नहीं रहा यह हिंदू देश बन गया हैं जिसमें कुछ सत्ता के दलालों द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने की घिनौनी राजनीति चल रहीं हैंऔर भारतीय संविधान को यह देशद्रोही को दबाना चाहते हैं जिससे पूरी दुनिया चलती इसके बगैर मानव समाज कहा जायेगी इसकी कल्पना नहीं की जा सकतीअगर इस भारत देश को महाशक्ति देश बनाना चाहते हैं शिक्षित होना बहुत जरूरी हैं इसलिए जागरूकता लाओ देश बचाओ।
Sanjay kumar
expr:data-identifier='data:post.id'
Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊