कोरोना

जिसके नाम मे है रोना वही तो है कोरोना
जब ये आया पूरे दुनिया के सामने एक चुनौती लाया।। 

और सभी देश को ऐयेना दिखलाया
सर्दी जुकाम का लक्षण है अपना बतलाया।। 

दर तो इतना फैलाया मानो भगवान शिव ने है प्रलय लाया
डरना भी ज़रूरी था ये कोरोना ने कितनो को अपनो से अलग करवाया । । 

सबके मुह पे मास्क लगवा के सबको 6 गज के दूरी से बात करना सिखलाया
जब ये आया हम सब ने इसका मज़ाक बनाया।। 

 सभी ने अपना- अपना थ्योरी है बतलाया
कोई 1 दिन कोई 2 दिन मे कोरोना चल जियेगा ऐयसे है हमको समझाया।। 

आब बारी थी मोदी के उसने भारत मे जनता कर्फ्यू लगाया और सब से थाली पितबया
जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडॉन का डरावना khatarnaak समय आया जब
सभी लोग नौकरी छोर अपने परिवार के पास आने को मंवया।।
वह मंजर बहुर khatarnak था जिसको याद कर सबका दिल घबराया
जब हज़ारो के संखिया मे लोग सड़क पे आया खाने को समान नही उस समय पाया।।। 

कइ लोगो ने अपने तरफ से उन लोगो तक अपना मदद पहुँचाया ।।। 

इतना ही नही करोनाने कई लोगों नौकरी भी खाया
कितने को सड़क पर है ये लाया।।।

कई देश के GDP को है negative मे पयुचाया
शेयर मार्केट के समान अपना आंकरा कभी उपर कभी नीचे है दिखलाया।।।। 

कोरोना तो आया साथ मे कई सारी अपने अलग अलग रूप को लाया
ये कोरोना MP, MLA, राजनेताओ का असली रूप दिखलाया
कोरोना वेरियरस् के रूप मे डॉक्टर, नर्स, और पुलिस कर्मियों ने पूरे दुनिया मे अपना नाम कमाया।। 

बस अब और नही तुमशे अब vaccine लगवा के लड़ेंगे।।
है हमे उनपे आश नही छोड़ेंगे वो हमारा साथ।।।


 - त्रिलोक कुमार
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

6

- हम उम्मीद करते हैं कि यह लेखक की स्व-रचित/लिखित लेख/रचना है। अपना लेख/रचना वेबसाइट पर प्रकाशित होने के लिए व्हाट्सअप से भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें। 
कंटेंट लेखक की स्वतंत्र विचार मासिक लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।। 

2