कोई परिणाम नहीं मिला

    देश और समाज परिवर्तन।

    भारत की सांस्कृति-
    हमारा भारत सभी देशों से महान है भारत देश की संस्कृति आज भी हमारे लोगों में समाहित है,लेकिन आज के युग में पहले की तुलना में बहुत भिन्न हो गया है जिसका मुख्य कारण है बॉली वुड आज की दुनिया में फिल्मी दुनिया ने पूरे देश को बदल दिया है।हमारे भारत देश की संस्कृति को खंडित कर दिया है । हमारे देशों की अपेक्षा और देशों जैसे कई देश है,जिसमें फिल्म के तौर पर वहां के बच्चे सांइसटिस्ट और इंजीनियर के रूप में विख्यात हो रहे है जिसमें हमारा देश इन देशों की तुलना में भिन्न है हमारे देश की फिल्मी दुनिया में कलाकारों ने सिर्फ और सिर्फ प्यार और मोहब्बत की ही छवि दिखाई है ,जिससे हमारे देश के बच्चे और आने वाली पीढ़ी दिन प्रति दिन बदलती जा रही है। इन कलाकारों के कारण देश की बेटियों के कपड़े छोटे होने लगे है ।इन कलाकारों के कारण हमारी संस्कृति खंडित हो रही है । बेटी मा बाप को कुछ ना समझ कर अपने मोह के पास जा रही है । जो कि एक दिखावा है।मेरी इन बातो ने यदि कोई राह दिखाई दी हो तो एक बार आप अपने मन को एक चित करके जरूर सोचिएगा ।। अन्धविश्वास और ईश्वर 
        हमारा देश एक धर्म पूज्य देश है जहां प्रभु के भिन्न भिन्न अवतार हुए है हमारे देश में धार्मिक संस्कृति स्थापित है। जो कि भक्त अपने अपने धर्म के स्थान में जाकर प्रभु के दर्शन करते है जो कि ईश्वर है 
    परंतु ईश्वर तो ईश्वर है इस प्रकार हमारे यहां एक ओर ईश्वर होते है।जो कि महात्मा,गुरु,साधु,संत, और फकीर के रूप में होते है।जिनकी सक्तियो का कोई तोड़ नहीं होते ये अपने आप को धर्म से जोड़कर अधर्म का कार्य करते है और।लोग इनकी सक्तीयो के कारण इनको भगवान मानने लगते है जो की यह अन्धविश्वास है परन्तु लोग अपनी व्यवस्था के कारण उनको ही भगवान मानने लगते है।जिस कारण से वह फकीर से अमीर के रूप में आ जाता है यह धर्म हमारे देश में एक बिजनेस के रूप में चल रहा है । किसी भी धर्म के लोगो से में यही कहूंगा कि आप अपना ईस्ट ईश्वर चुन लीजिए किसी एक दरबार को अपना दरबार बना लीजिए फिर आपको किसी भी दरबार में जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी। इन सब अंध विस्वास से बचिए।

    लेखक - श्री योगेश सिंह

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊

    और नया पुराने

    संपर्क फ़ॉर्म