वो मेरी जान है, जहान है,
उस पे मेरी सब खुच कुरबान है,
वो मेरी मुस्कान का राज़ है,
पता है वो कौन है?
वोही मेरी बेहन |
मेरी हर मुश्किल का हल है,
मेरे हिम्मत का दरिया है,
उसके साथ होने से खुदा का सहारा मिलती है,
पता है वो कौन है?
उसके बिना बेकार है जिंदगी,
वो साथ होती है तो सासे चलती है मेरी,
उसके बिना और कौन है मेरा,
अगर वो ना होती तो क्या होता मेरा,
अगर वो नहीं सताएगी तो कौन सताएगा मुझे,
पता है वो कौन है?
वोही मेरी प्यारी बेहन है |
Rashmi Poojari
Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊