सुना है कि तुम छोड़ना चाहते हो मुझे
जाओ जाओ लोग मर भी तो जाते हैं
जीना पड़ता है सब कुछ भूलकर हमे
सुबह भूले शाम को घर भी तो जाते हैं
सुना है कि तुम छोड़ना चाहते हो मुझे
जाओ जाओ लोग मर भी तो जाते हैं
ये इश्क की राख से पनपते कई शायर
सुना है कि तुम छोड़ना चाहते हो मुझे
जाओ जाओ लोग मर भी तो जाते हैं
ये अर्जी है मेरी दिल ना दुखाया करो
लोग इश्क करने से डर भी तो जाते हैं
सुना है कि तुम छोड़ना चाहते हो मुझे
जाओ जाओ लोग मर भी तो जाते हैं
आजकल का ज़माना बहुत तेज है
नदी से डरने वाले फिर तर भी तो जाते हैं
सुना है कि तुम छोड़ना चाहते हो मुझे
जाओ जाओ लोग मर भी तो जाते हैं
Anuraj Sekhon
Thanks give this opportunity
जवाब देंहटाएंAnuraj sekhon 🔥🔥
जवाब देंहटाएं🔥🔥👍
जवाब देंहटाएं🔥🔥🔥👌👌
जवाब देंहटाएंThank You for giving your important feedback & precious time! 😊