दिल में तुझे कहीं छुपा लेंगे हम
सितारों की दुनिया में रखेंगे तुझको
चांद से भी हसीन बना देंगे हम
ना जाने कहां कौन खो सा गया है
ना जाने मुझे क्या हो सा गया है
अनजाने में तुझको पा लेंगे हम
लहरों का क्या है मिले ना मिले
किनारों का क्या है मिले ना मिले
तेरी चाहत को एक दिन पा लेंगे हम
तुझे बाहों में एक दिन समा लेंगे हम
बनाकर खुदा जो पूजा तुम्हें को
दुआओं में तुझसे मांगा तुम्ही को
इस जहां में एक दिन खो जाएंगे हम
तेरे बाहों में एक दिन मर जाएंगे हम
कहानी तेरी मेरी हर कोई कहेगा
इज्जत से वह भी मोहब्बत करेगा
नफरत को एक दिन मिटाएंगे हम
मोहब्बत की खुशबू उड़ाएंगे हम
Ashu Mishra
expr:data-identifier='data:post.id'
Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊