कागज वही है,

कागज वही है,
कलम  चलायेगा कौन।
यह वर्ग दिशा भटक रही है
 राह सही  दिखलायेगा कौन ।।

विषय देख यह गंभीर,
मन हो रहा विचलित।
गलत पथ चलने लगे है लोग
संदेश नई  बतलायेगा कौन।

तालीम को अपनी तलवार बनाकर
युद्ध भूमि मे लड़ना होगा।
देश मेरा लड़खड़ा रहा फिर से
राह सही चलना होगा ।।

यह देश है वीर सपूतों का,
भारती माँ के धीरों का।
जिनकी कर्म ने भूमि को 
मुक्त कराया,
लड़ गये वो वतन वास्ते
न जान की परवाह न जिने की लालच
बस सपना था उनका एक सम्पूर्ण भारत।

तालीम को अपनी तलवार युद्ध
 युद्ध भूमि मे लड़ना होगा ।
राह गलत चल रहा ये अब,
राह सही चलना होगा ।।

Manish Kumar
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

6

- हम उम्मीद करते हैं कि यह लेखक की स्व-रचित/लिखित लेख/रचना है। अपना लेख/रचना वेबसाइट पर प्रकाशित होने के लिए व्हाट्सअप से भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें। 
कंटेंट लेखक की स्वतंत्र विचार मासिक लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।। 

2