हमारे देश पर आच आया है
चलो हमारे इम्तहान का दिन लाया है
यहि सहि मौक़ा आया है
गुलामी मे हुए उन महान योद्धाओं का
प्रतिकार लेने का समय आया है
अब हमारा कर्ज चुकाने बारी आया है
हमारे देश पर आच आया है
चलो भारत वीरों हम सब अपनी ताकत
का अनुमान उन दुश्मनों को लगवाना है
अब बहुत चैन का नींद सो लिया
अब हमे भारत माँ की रक्षा करने जाना हैं
हमारे देश पर आच आया है
बलिदान हुआ है
इस धरती पे कितनों ने लहू बहाया और
कितनों ने गोलियां खाया है
अब हमें उन दुश्मनों को सबक सिखाना है
भारत माँ कि सम्मान का प्रसन्न उठा है
अब हमें लोकतंत्र को सर्वोपरि बनाना है
चलो हमारे देश पर आच आया है
चलो हमारे इम्तहान का दिन आया है
Om Babu
expr:data-identifier='data:post.id'
Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊