रविवार आया रविवार आया
अपने साथ सूतीया लाया
बच्चे खेल-खेल कर अपना
अपने साथ मस्ती लाया
बच्चे सूती में कभी इधर
कभी उधर खेल-खेलकर
बहलाया
रविवार आया रविवार आया
रविवार के दिन
बच्चों ने पूरे आँगन में
खुशियाँ फैलाया बचे
मौज मस्ती करके पूरे
बागो को महकाया
रविवार आया रविवार आया
Om Babu
Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊