कोई परिणाम नहीं मिला

    सफलता

    "सफलता" " आप भी सफल हो सकते हैं " शीर्षक से स्पष्ट हैं ,कि हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। सफलता पर किसी विशेष व्यक्ति का अधिकार या स्वामित्व नहीं होता हैं। बल्कि इस पर सभी लोगों का समान अधिकार होता हैं, हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता हैं ,और उसके अंदर सारी क्षमताये भी मोजूद है। परन्तु दुःख की बात यह है, कि व्यक्ति अपनी क्षमताओं को पहचान नहीं पाते अपने अंदर की नकारात्मता को सकारात्मकता में बदल नहीं पाते, व अपने गूणो को निखार नहीं पाते हैं । न ही अपनी शक्तिओ को पहचान पाते हैं। जरूरत है सोच बदलने की अपने गूणो को निखारने व अपनी शक्ति को पहचानने की, यदि आप सब सफल होना चाहते हैं तो यह सब जरूर करें व अपने आप पर पूरा विश्वास रखें कि आप कर सकते है ।
                 
       -पिंकी देवांगन

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊

    और नया पुराने

    संपर्क फ़ॉर्म