कोई परिणाम नहीं मिला

    76 स्वतंत्रता दिवस

    आप सभी को 76 में स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए एक गीत माँ भारती के चरणों में रखता हूँ ।
    **ओज के रोज*
    *श्रावण ( द्वितीय ), कृष्णपक्ष, चतुर्दशी*
    *पुरुषोत्तम मास*
    *संवत २०८०*
    *१५ अगस्त, २०२३, मंगलवार*
    *सुप्रभात*
    *जय हिंद*

    *जय हो भारत माता तेरी जय हो भारत माता*
    *जहाँ पर मीरा प्रेम लूटाती,मस्त कबीरा गाता*
    *जय वो भारत माता............................... 2*

    *मुकुट हिमालय सदा सुशोभित नदियाँ हैं लहराती*
    *हैं कलरव करते पक्षी कलियाँ ,मंद मंद मुस्काती*
    *विश्व गुरु बन सदा प्रतिष्ठित,जग को राह बताता*
    *जय हो भारत माता..................................2*

    *गोकुल में जहाँ कृष्ण कन्हैया,वंशी की तान सुनाते* 
    *नटवर नागर नटखट मोहन, गोपियन के चीर चुराते*
    *ऐसो है वृंदावन जहाँ पर, पाप सभी हर जाता*
    *जय हो भारत माता........….......................2*

    *जहाँ अनेकों धर्म रीति हैं,प्रीति करें हर भाई*
    *हिंदू मुस्लिम सभी एक हैं,भाई सिक्ख इसाई*
    *जहाँ पर गीता धर्म सिखाती,संतो को पूजा जाता* 
    *जय हो भारत माता ................................2*

    *जहाँ अहिंसा परम धर्म है,जन-जन सब अपनाएं*
    *राजगुरु सुखदेव भगत सिंह,हँसकर प्राण लुटाए*
    *रामकृष्ण की पुण्य धरा पर *ओज*है शीश झुकाता*
    *जय हो भारत माता..................................2*

    सादर आपका 
    ✍️ *राहुल सिंह "ओज" ( सेना में कार्यरत)*
        मुंबई
        मूल निवास - छपरा (बिहार)

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊

    और नया पुराने

    संपर्क फ़ॉर्म