कोई परिणाम नहीं मिला

    रक्तदान करें एलायन्स क्लब के रक्तवीर बनें*

    *रक्तदान करें एलायन्स क्लब के रक्तवीर बनें*
    ****************************************
    रक्त दान करना जीवन में,बहुत बड़ा है काम।
    मामूली यह दान नहीं है,यह है एक महादान।।

    रक्तदान है पुण्य कार्य, ये मरते को बचाता है।
    जीवन मृत्यु से लड़ रहे,ग्रसित को जगाता है।।

    एक यूनिट ब्लड से,तीन-तीन जानें बचती हैं।
    प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, आरबीसी दे सकती हैं।।

    अठारह-साठ वर्ष के,स्वस्थ लोग दे सकते हैं।
    तीन माह में एक बार,एक यूनिट दे सकते हैं।।

    रक्तदाता को रक्तदान से,होता है स्वास्थ्य लाभ।
    दिल के बीमारी एवं कैंसर में पहुँचता है लाभ।।

    ठंड में खून पतला करने की,दवा जो खाता है।
    शरीर का खून मोटे से,पतला भी हो जाता है।।

    हीमोग्लोबिन स्तर ठीक,स्त्रियाँ भी दे सकतीं हैं।
    ऋतुधर्म,गर्भवती,फीडिंग वाली न दे सकतीं हैं।।

    रक्तदान करने से शरीर में,तेजी से रक्त बनता है।
    कोई कमजोरी,न ताकत में कमी, ही लगता है।।

    *इंटर.प्रेसी.केजीए जी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है*।
    *5000यु.ब्लड दें,एसीआई मेगा प्रोजेक्ट है*।।

    *पीआईपी भूपेंद्र चाहवाला,का जन्मदिन 14*।
    *रक्तदान शिविर लगाया,दो दिन जून 13-14*।।

    मन प्रसन्न होता है,जब कोई रक्तदाता बनता है।
    रक्तदान के शिविरों में,जाके रक्तदान करता है।।

    दाता बनना है हमें तो आएं,हम भी रक्तवीर बनें।
    धरा नहीं वीरों से खाली,एलायन्स रक्तवीर बनें।।



    सर्वाधिकार सुरक्षित ©®


    रचयिता :

    *डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तवSLF-LM*
    सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रवक्ता-पी.बी.कालेज,प्रतापगढ़,उ.प्र.
    इंटरनेशनल ज्वाइंट ट्रेजरर, 2023-2024, ए. सी.आई.
    एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल,कोलकाता,प.बंगाल,भारत
    वरिष्ठ समाजसेवी-प्रांतीय,राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊

    और नया पुराने

    संपर्क फ़ॉर्म