गति मति चकित भ्रमित हो बैठी,*

गति मति चकित भ्रमित हो बैठी,*

*गति मति चकित भ्रमित हो बैठी,*
*छलनाओं का पार नहीं है।*
*तूने ऐसा वृत्त बनाया,*
*जिसमें कोई द्वार नहीं है।*

*सत्यासत्य एक सा भाषित,*
*किरण किरण है तम से शासित,*
*श्रेय प्रेय अग्येय हुआ सा,*
*सत्पथ नहीं हुआ उद्घाटित।*

*महाशून्य में तिरते से हम,*
*दिखता कुछ आधार नहीं है।*
*तूने ऐसा वृत्त बनाया,*
*जिसमें कोई द्वार नहीं है।*

*भूत निविड़ तम से आवेष्टित,*
*और कल्पना मात्र भविष्यत।*
*स्वप्न सरीखा वर्तमान है,*
*अभिशापित हो रहा अभीप्सित।*

*मायावी का माया बल है,*
*सहज सुलभ उद्धार नहीं है।*
*तूने ऐसा वृत्त बनाया,*
*जिसमें कोई द्वार नहीं है। 

      सुशील चन्द्र बाजपेयी, लखनऊ, उ०प्र०.*
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7

6

- हम उम्मीद करते हैं कि यह लेखक की स्व-रचित/लिखित लेख/रचना है। अपना लेख/रचना वेबसाइट पर प्रकाशित होने के लिए व्हाट्सअप से भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें। 
कंटेंट लेखक की स्वतंत्र विचार मासिक लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।। 


 

2