नेता और अभिनेता ,दोनो जो भी बोलता है
पैसे देदे नेता तो, अभिनेता का पोल खोलता है
और नेता जो भी बोल दे, उसी को बस ये लिखता है
और भारत ऐसा देश है जहां मीडिया बिकता है।।
नही है हिम्मत किसी में इतना, तुम्हारे सामने डट जाए
खौफ इतना है तुम्हारा, रास्ते तुम्हारे सब हट जाए
सक्ल नही है फिर भी क्यू, मासूम जैसा दिखता है
भारत ऐसा देश है जहां मीडिया बिकता ।।
पॉवर इतना है तुम्हे जो भी चाहे वो कर दोगे,
चाहो तो तुम सही को गलत और गलत को सही कर दोगे
अरे उल्टा सीधा क्यों लिखता है इसी से बच्चा सीखता है
और भारत ऐसा देश जहा मीडिया बिकता है।।
Writer....
Shahid baksh
✨👌👌👌
जवाब देंहटाएंRight bro..
जवाब देंहटाएंMast👌
जवाब देंहटाएंThank You for giving your important feedback & precious time! 😊