सोशल मीडिया एक ऐसी मीडिया है जो बाकी सारे मीडिया प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक्स और समांतर से अलग है सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है सोशल मीडिया आज के दौर में हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा सा बन चुका है जिस पर हम फेसबुक इंस्टाग्राम गूगल आदि प्लेटफार्म का उपयोग कर लाभ को प्राप्त करते हैं तथा संपूर्ण विश्व से जुड़ने का अवसर प्राप्त करते हैं तथा अपने विचार अपनी सोच साझा कर सकते हैं हम इसके कुछ प्रयोगों हानियों समय वरीयता स्वास्थ्य सहित सचेतता सत्ता संदिग्धता अपराध गलत समाचार तथा इसके प्रभावों उपयोगिताओं पर ध्यान देते हैं। शब्द सीमा में रहेंगे किंतु इसका विस्तार कितने शब्दों में होगा यह तो असीमित है , जो शायद ही कोई व्यक्ति कर पाए , हमारी तकनीकी में अर्थात सोशल मीडिया ने एक ऐसा रूप ले लिया है जो हर कार्य विचार समस्या सोच हर एक चीज को सेकंडो में साझा तथा हमारी इच्छाओं को संतुष्ट पूर्ण करने में सक्षम है । इच्छाएं ऐसी जो इंटरनेट के माध्यम से हम करना चाहते हैं किंतु हम सब यही आजकल इसका उपयोग अपने स्वार्थ के लिए असीमित सीमा में करते जा रहे हैं जैसे इसका गलत उपयोग करते हैं अर्थात इसके भी नियम हैं कानून हैं सावधानियां हैं सीमाएं हैं हमारा समय है आज किंतु हम इस पर ध्यान ही नहीं देते हैं यही वजह है कि अक्सर लोग उसके गलत प्रभाव में पड़े रहते हैं तथा दूसरों को भी डाल रहे हैं जैसे पॉर्न वीडियो वीडियो गेम तथा अपने हित के लिए कभी सरकार पर उंगली उठाने के लिए तो कभी जायज काम को ना जायज ठहराने के लिए खुद के इमेज को बेहतर बनाने आदि के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं फीचर्स का इस्तेमाल कर फोटो काटकर वीडियो बनाकर अखबार की कटिंग जैसा काफी बनाकर गलत सूचना अफवाह फैला रहे हैं तथा खुद की खुद को दूसरों को प्रभावित कर रहे हैं माना कि सोशल मीडिया हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है लेकिन हमें इसका उपयोग एक निश्चित सीमा तक ही करना चाहिए जैसे कि आजकल क्या हो रहा है हम इसके प्रति इतने आकर्षित हो गए हैं कि अपने वास्तविक जीवन से संस्कृति से दैनिक प्रकृति से संस्कार से कार्य से लक्ष्य से दूर होते जा रहे हैं साथ ही अपने बच्चों को इसका ज्ञान दे रहे हैं अर्थात नाबालिक नासमझ बच्चों को भी प्रभावित कर रहे हैं जो कहीं ना कहीं निरंतर उपयोग से जैसे वीडियो गेम मनोरंजन निरंतर समय उपयोग से कई बार अपराध का भी रूप ले लेती है जैसे यह मीडिया तथा अधिक उपयोग से हम सब के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है तथा स्वास्थ्य संबंधी हानियों से सामना करना पड़ता है हमारा सोशल मीडिया सकारात्मक भूमिका भी अदा करता है जिससे किसी भी व्यक्ति संस्था समूह और देश आज को आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है सोशल मीडिया से अनेक विकासात्मक कार्य हुए हैं जैसे कि लोकतंत्र को समृद्ध बनाने का कार्य ,किसी भी देश की एकता -अखंडता आदि मे भी वृद्धि हुई है तो इसी के विपरीत इसके गलत उपयोग कर हम सभी पर गलत प्रभाव भी पड़ रहा है साइबर अपराध जैसी घटना सोशल मीडिया से जुड़ी सबसे बड़ी घटना है, तथा अपने अनुभव गुण आदि को सोशल मीडिया पर खर्च करना भी एक अच्छी घटना है, मेरे विचार में सोशल मीडिया हमारी पीढी पर कब्जा कर चुकी है या हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा बन चुका है और एक प्रकार से देखा जाए तो यह दुखद है ।
expr:data-identifier='data:post.id'
आयुषी चौरसिया
Right
जवाब देंहटाएंHindi prayogita
जवाब देंहटाएंVery good line
जवाब देंहटाएंVery good line
जवाब देंहटाएंV nice 👌
जवाब देंहटाएंNice 😊
जवाब देंहटाएंNice line
जवाब देंहटाएंKeep it up dear, nice thoughts
जवाब देंहटाएंSuperb
जवाब देंहटाएंBohot acchhe
जवाब देंहटाएंJabardast
जवाब देंहटाएंAag laga di aag
जवाब देंहटाएंLazawab
जवाब देंहटाएंDil khush kar dia
जवाब देंहटाएंPlease mannered word use guys 🙂
जवाब देंहटाएंBest of luck 🤞
हटाएंबहुत सुंदर प्रयास
जवाब देंहटाएंVery nyc keep it up
जवाब देंहटाएंNICE AND EFFECTIVE 👌
जवाब देंहटाएंBahut Axa prayas keep it up
हटाएंBhut neek
जवाब देंहटाएंThanks ji
जवाब देंहटाएंBhaut aacha ji
जवाब देंहटाएंWaah
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंRight
जवाब देंहटाएंNice line
जवाब देंहटाएंVery nice links
जवाब देंहटाएंThik links
जवाब देंहटाएंThik links
जवाब देंहटाएंOk link
जवाब देंहटाएंBahut Axa likha baay
जवाब देंहटाएंNice link
जवाब देंहटाएंNice link
हटाएंJbrdst
जवाब देंहटाएंLazwaab
जवाब देंहटाएंAti sundar
जवाब देंहटाएंManmohak
जवाब देंहटाएंATI sundar
जवाब देंहटाएं❤️👍🏻
जवाब देंहटाएंUttam beta
हटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंAti sundar bichar🥰 best of luck
जवाब देंहटाएंThank You for giving your important feedback & precious time! 😊