नियम व शर्ते:-
*प्रतियोगिता के नियम व शर्तें:* * विषय वस्तु:- स्वतन्त्र (ऐच्छिक) विषय (जो सकारात्मक विचार शैली से परिपूर्ण हो) 1.1-प्रतियोगिता शुल्क :- नि:शुल्क/- 1.2-शब्द सीमा- लेख के लिए न्युनतम 500 शब्द व कविता/साहित्य के लिए न्यूनतम 10 लाइन ,, अधिकतम कोई सीमा नहीं। 2- आयु वर्ग- सभी आयु वर्ग के लिए । 3- प्रतियोगिता लेख कब से कब तक लिया जाएगा :- प्रारम्भ तिथि :- प्रत्येक माह की एक तारीख से अंतिम तिथि :- प्रत्येक माह की बीस तारीख तक परिणाम की घोषणा :- प्रत्येक माह की 26 से 30 तारीख को या मध्य 4.1- पुरस्कार :- प्रथम विजेता- गोल्ड सर्टिफिकेट द्वितीय विजेता - सिल्वर सर्टिफिकेट तृतीय विजेता - ब्रोंज सर्टिफिकेट नोट:- ई-सर्टिफिकेट विजेता के ईमेल व व्हाट्सअप पर निर्धारित समय पर भेजा जायेगा। विजेता अपना फिजिकल मेडल व सर्टिफिकेट ऑर्डर करके अपने निवास स्थान पर भी मंगवा सकते है। 4.2- प्रतियोगिता प्रारंभ होते ही सभी प्रतिभागी को मैसेज के माध्यम से अवगत कराया जाएगा जिससे प्रतिभागी अपना लेख शेयर कर दर्शक संख्या+लाइक+कॉमेंट में वृद्धि कर अपने लेख को सर्वधिक पसंदीदा लेख सिद्ध कर सके। 4.3- सभी प्रतिभागी को एक ही साथ पांच दिन का समय प्रदान किया जाएगा अपने लेख पर सर्वाधिक पसन्दीदा लेख सिद्ध करने के लिए । 4.4- वेबसाइट पर दर्शक संख्या /लाइक/कॉमेंट, प्रत्येक लेख की प्रदर्शित होती रहेगी अतः सभी प्रतिभागी को अपना -अपना लेख अधिक से अधिक शेयर करने की सलाह दी जाती है। 4.5- स्थान का निर्धारण दर्शकों की पसंदीदा लेख (सर्वधिक दर्शक संख्या) व लेख/साहित्य की गुणवत्ता के अनुसार किया जाएगा । 5.1- लेख शत प्रतिशत नवीन ( कॉपी पेस्ट न हो), जो किसी अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध ना हो । 5.2- लेख पर पूर्ण अधिकार लेखक का होना अनिवार्य है। 5.3- विजेता द्वारा लिखित लेख कंटेंट लेखक के पोर्टल व अन्य समाचार पत्र/पत्रिका पर लेख की योग्यता अनुसार प्रकाशित लेखक के नाम व पते/तस्वीर के साथ करवाया जाएगा । 5.4- लेख की जांच व योग्यता निर्धारण का अधिकार कंटेंट लेखक समूह के पास होगा । 5.5- विजेता द्वारा लिखित व अन्य उत्कृष्ट लेखों को त्रैमासिक "स्वतंत्र विचार" पत्रिका में प्रकाशित किया जायेगा जिसे प्रतिभागी पत्रिका को खरीद सकते है। 6.1- कॉन्टेंट लेखक टीम द्वारा लिया गया फैसला सर्वमान्य होगा , जिस पर किसी भी प्रकार की बहस का अधिकार नहीं होगा ; विशेष परिस्थिति में प्रतिभागी की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। 6.2- कन्टेंट लेखक टीम आपको निष्पक्ष प्रतियोगिता का आश्वासन देती है । 6.3- किसी भी दशा में किसी भी प्रतिभागी द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर निष्कासित कर दिया जाएगा। 6.4- लेख एक बार पोर्टल पर प्रकाशित होने के बाद उस पर पूर्णतया कॉपीराइट का अधिकार contentlekhak.com का होगा जिसे विशेष परिस्थिति में वैचारिक कारण देने पर हटाया जा सकता है । 7- कन्टेंट लेखक सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति ई-सर्टिफिकेट प्रदान करेगा। 8- जो प्रतिभागी कंटेंट लेखक द्वारा आयोजित मासिक स्वतंत्र विचार प्रतियोगिता में तीन बार प्रथम स्थान या अन्य स्थान प्राप्त करेगा उसको कंटेंट लेखक का लेखक (जो भविष्य में स्वत: अपने लेख को प्रकाशित कर सकेगा) बनाया जाएगा ।
expr:data-identifier='data:post.id'
Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊