कोई परिणाम नहीं मिला

    जानें नियम

     नियम व शर्ते:- 

     *प्रतियोगिता के नियम व शर्तें:


    * विषय वस्तु:- स्वतन्त्र (ऐच्छिक) विषय (जो सकारात्मक संचार व विचार शैली से परिपूर्ण हो)


    1.1-प्रतियोगिता शुल्क :- 80/-


    1.2-शब्द सीमा- लेख के लिए न्युनतम 500 शब्द व कविता/साहित्य के लिए न्यूनतम 10 लाइन ,, अधिकतम कोई सीमा नहीं।


    2- आयु वर्ग- सभी आयु वर्ग के लिए ।


    3- पुरस्कार :-

    प्रथम विजेता- 500 /- + ई- सर्टिफिकेट


    द्वितीय विजेता - 300/- + ई- सर्टिफिकेट


    तृतीय विजेता - 200/- + ई- सर्टिफिकेट


    चतुर्थ विजेता- 100/- + ई- सर्टिफिकेट

    पंचम विजेता - 50/- + ई- सर्टिफिकेट


    नोट:- पुरस्कार धनराशि व ई-सर्टिफिकेट विजेता के ईमेल व व्हाट्सअप पर परिणाम की घोषणा के सात कार्य दिवस में भेजा जायेगा।


    4.1- विजेता प्रतिभागियों की रचना को न्यूज़ पेपर में व स्वतंत्र विचार मैगज़ीन में प्रकाशित करवाई जायेगी।


    4.2- विजेतायों का निर्धारण लेख/साहित्य की गुणवत्ता के अनुसार कंटेंट लेखक के निर्णायकों द्वारा किया जाएगा । लेख की जांच व योग्यता निर्धारण का अधिकार कंटेंट लेखक समूह के पास होगा ।


    4.2- कंटेंट लेखक की वेबसाइट पर 15 उत्कृष्ट लेख प्रकाशित किये जायेंगे, जिनका चुनाव निर्णायकों द्वारा किया जायेगा। जिसमें से पंचम से दशम स्थान वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।


    5- लेख शत प्रतिशत नवीन ( कॉपी पेस्ट न हो), जो किसी अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध ना हो । लेख पर पूर्ण अधिकार लेखक का होना अनिवार्य है।


    6.1- कॉन्टेंट लेखक के निर्णायक समिति द्वारा लिया गया फैसला सर्वमान्य होगा , जिस पर किसी भी प्रकार की बहस का अधिकार नहीं होगा ; विशेष परिस्थिति में प्रतिभागी की समस्या का निस्तारण किया जाएगा।


    6.2- कन्टेंट लेखक टीम आपको निष्पक्ष प्रतियोगिता का आश्वासन देती है ।


    6.3- किसी भी दशा में किसी भी प्रतिभागी द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर निष्कासित कर दिया जाएगा।


    6.4- लेख एक बार पोर्टल पर प्रकाशित होने के बाद उस पर पूर्णतया कॉपीराइट का अधिकार contentlekhak.com का होगा जिसे विशेष परिस्थिति में वैचारिक कारण देने पर हटाया जा सकता है ।


    8- जो प्रतिभागी कंटेंट लेखक द्वारा आयोजित स्वतंत्र विचार प्रतियोगिता में तीन बार प्रथम स्थान करेगा उसको कंटेंट लेखक की एक वर्ष की निःशुल्क सदस्यता दी जायेगी।

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊

    और नया पुराने

    संपर्क फ़ॉर्म