मन को विह्वल करते विचारों का नाम है कविता
मन जब बेबस हो जाए
बिना लिखे रहा न जाए
एक ही विचार मन को व्यथित कर जाए
उस विचार का नाम ही है कविता
कवि की प्रसन्नता
कवि की मानसिक शांति का नाम है कविता
विचारों की उथल-पुथल से बेचैन मन को
शांति प्रदान करने का नाम है कविता
कवि की मानसिक बेचैनी
एक कागज पर उतर कर
कवि के स्वतंत्र विचारों से
उपजे संदेश का नाम है कविता
समाज के लिए एक आईना है कविता
मन के उद्गारों का नाम है कविता
Poonam Bhasin
Thank You for giving your important feedback & precious time! 😊