तुम थी जैसे साथ मेरे, वैसा कोई भी साथ नहीं,
दुआ करूं मैं रब से,बस आखरी मुलाकात होता..
साथ अगर तुम होते तो ,न जाने क्या बात होता।।
सर्द पडी थी मौसम ,हर कोई बस एक आस में थे।
क्या सर्दी क्या गर्मी,हम दोनो जब साथ में थे,
दूर गई हो जब से तुम, न ही कोई बरसात होता..
साथ अगर तुम होते तो, न जाने क्या बात होता।।
पत्थर दिल नही हो तुम,तुमको भी कोई तडपाता है।
याद मुझे है वो सारे लम्हे, क्या तुमको भी याद आता है,
पता चलता तुमको भी ,अगर तुम्मे भी जज्बात होता..
साथ अगर तुम होते तो, न जान क्या बात होता।।
Shahid baksh
Nice
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंसाथ अगर तुम होते तो wah
जवाब देंहटाएंThank You for giving your important feedback & precious time! 😊